बहराइच

Conversion in UP: गरीबों को पैसे का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने कराई घर वापसी

Conversion: भारत-नेपाल बार्डर पर इन दिनों तेजी से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ईसाई मिशनरी के लोग गरीबों को पैसे से लेकर उनके बच्चों को फ्री में पढ़ाने का लालच दे रहे हैं।

बहराइचJun 11, 2023 / 09:58 am

Prashant Tiwari

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। ईसाई मिशनरी के लोग गरीबों को तरह-तरह का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे। इस बात का पता चलते ही बजरंग दल के लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का शुद्धिकरण करके घर वापसी कराया।
भारत-नेपाल बार्डर पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल
बहराइच में भारत-नेपाल बार्डर पर बसे ताजपुर टेडिया गांव में इन दिनों ईसाई मिशनरियां गरीब लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करा रही हैं। मिशनरियां गरीबों को लालच देकर उन्हें उनके धर्म से दूर कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि चर्च में लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाया जाता है।
पैसे का लालच देती है मिशनरियां
ग्रामीणों ने बताया कि मिशनरी के लोग आते है और कहते है कि ईसाई धर्म सबसे बेहतर है। अगर तुम हिंदू से ईसाई बन जाओगे तो मरने के बाद ईश्वर के पास जाओगे। लोग जब इस पर भी नहीं मानते है तो उन्हें कई तरह का लालच दिया जाता है। इसमें पैसे से लेकर उनके बच्चों को फ्री में शिक्षा तक देने की बात करते है।
मंगलवार को कराया जाता है धर्मपरिवर्तन
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रविवार और मंगलवार को प्रार्थना सभा की जाती है। इस दिनों गरीब लोगों को ईसाई बनाया जाता है। बजरंग दल के संयोजक दीपांशु श्रीवास्तव ने बताया कि ‘ईसाई मिशनरी कई गांवों में इस तरह की प्रार्थना सभाएं चला रही है। हिंदू धर्म से लोगों को ईसाई धर्म में बदला जा रहा है। इससे हिंदू संगठनों से आक्रोश है। हम उन्हें वापस सनातन धर्म में लाने की कवायद में लगे हैं।’ उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
काली मंदिर में किया गया शुद्धिकरण
शनिवार को भी बहराइच के ताजपुर टेडिया गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस बात की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद लोगों को गांव के काली मंदिर में शुद्धिकरण कराके घर वापसी कराई।
UP Politics: स्वार उपचुनाव में मिली जीत ने भाजपा को दिया 2024 के जीत का फार्मूला, मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा का प्लान अपना दल
6 लोगों पर केस दर्ज
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही प्रार्थना सभाएं रुकवाई गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bahraich / Conversion in UP: गरीबों को पैसे का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने कराई घर वापसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.