scriptBahraich News: मां बाप के सामने 8 वर्षीय मासूम को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ हुई मौत, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: मां बाप के सामने 8 वर्षीय मासूम को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ हुई मौत, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल

Bahraich News: बहराइच जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक शुरू हो गया है। खेत में काम करने गए मां-बाप के साथ उनकी 8 वर्षीय मासूम बेटी भी गई थी। खेत में पहुंचते ही पहले से घात लगाए गन्ने के खेत में बैठा तेंदुआ मां बाप के सामने ही जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक जबड़े में दबाकर खींच ले गया। जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

बहराइचJan 16, 2025 / 11:05 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

बालिका की मौत के बाद जुटी लोगों की भीड़

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ककरहा रेंज के तमोलिनपुरवा गांव में तेंदुए की दहसत बरकरार है। बुधवार को अपने मां-बाप के साथ खेत में गई मासूम लड़की को तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ लड़की को छोड़कर भाग गया। लेकिन तेंदुआ के हमले में बालिका की मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।


तमोलिनपुरवा गांव में बैजनाथ अपने पत्नी और बेटी के साथ खेत देखने गए थे। तभी बगल के खेत में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुआ ने बालिका को देखते ही हमला बोल दिया। जब तक मां-बाप कुछ समझ पाते तब तक वह जबड़े में दबोच कर बालिका को गन्ने के खेत में खींच ले गया। मां बाप के शोर मचाने के बाद तेंदुआ छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल शालिनी 8 वर्ष को मां-बाप अस्पताल लेकर गए। लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के आसपास के गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक जारी रहता है। भेड़िया, हाथी और तेंदुए कि हमले में अब तक न जाने कितने लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हाथियों के आतंक से फसले नष्ट होने के साथ ही आशियाना भी धराशाई हो जाते हैं। जानवरों की सुरक्षा के लिए जंगल के किनारे लगाई गई तार फेंसिंग भी जंगली जानवर तोड़कर बाहर चले आते हैं। बालिका पर हमले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
यह भी पढ़ें

Etawah Crime: दिल्ली से कोलकाता जा रहे चलते कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर 1 करोड़ 75 लाख के मोबाइल की चोरी, GPS ने खोली पोल

डीएफओ बोले तेंदुए के हमले में हुई बालिका की मौत

डीएफओ ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के तमोलिनपुरवा गांव तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालिका की मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: मां बाप के सामने 8 वर्षीय मासूम को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ हुई मौत, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो