नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक
ये पूरा मामला यूपी के बहराइच का है जहां कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग और प्रशासन इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चला रहे हैं। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन अभी भी कई भेड़िये इलाके में आतंक मचा रहे है। रविवार की रात भेड़ियों ने 2 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया।
मां के सामने बच्ची को उठा कर ले गया
बच्ची की मां ने बताया कि भेड़िया बच्ची को गले से दबोच कर ले गया, जिससे उसकी आवाज तक नहीं निकल पाई। भेड़िये ने बच्ची के हाथ और पैर खा लिए। कुछ देर बाद भेड़िए वापस आए लेकिन उस वक्त तक गांव वाले वहां जमा हो चुके थे। इन घटनाओं के बाद से लोगों मे दहशत फैल गया है। अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं।
भेड़िये को पकड़ने के लिए 25 टीमें कर रही हैं काम
भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की 25 टीमें काम कर रही हैं। सुरक्षा के लिए PAC भी तैनात है। इन भेड़ियों ने जिले के अन्य इलाकों में भी हमला करना शुरू कर दिया है। महसी तहसील क्षेत्र में पिछले छह महीने में यह सातवीं घटना है, जिसमें नौ बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है।