फसल पर संकट आते ही बजेगा अलार्म, किसानों की मददगार बनेगी ये डिवाइस
आईएफएस अधिकारी ने जारी की तस्वीरआईएफएस अधिकारी ने दुर्लभ अल्बिनो हिरण यानी सफेद हिरण की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, “इसकी टैगलाइन पर खरा उतरते हुए,” कतर्नियाघाट- जहां दुर्लभ आम है, “आज सुबह एक अल्बिनो चित्तीदार हिरण देखा गया।” आईएफएस अधिकारी ने चित्र के लिए घड़ियाल संरक्षण टीम के पुलकित गुलाटी को श्रेय दिया। इसके साथ ही उन्होंने सफेद हिरण की तस्वीर भी शेयर की है।