scriptBahraich News: बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिनों के लिए निरस्त | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिनों के लिए निरस्त

Bahraich News: बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर 14 दिनों के लिए यानी 6 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है। जिससे बहराइच- गोंडा अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाने वाले यात्रियों की मुसीबते बढ़ गई है।

बहराइचSep 23, 2024 / 12:09 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich news

बहराइच रेलवे स्टेशन

Bahraich News: बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 14 दिनों के लिए निरस्त कर दी गई है। जिससे बहराइच से चलकर गोंडा अयोध्या होते हुए वाराणसी तक कम पैसे में लोग पहुंच जाते थे। ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है।
Bahraich News: बहराइच– वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी जंक्शन से चलकर बहराइच तक आने वाली ट्रेन संख्या 14213 वाराणसी जंक्शन-बहराइच एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। जबकि बहराइच से 22 सितंबर से 6 अक्तूबर तक 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन 6 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है। इसके अलावा नानपारा-मैलानी पैसेंडर भी पांच अक्तूबर तक निरस्त की गई हैं।

नानपारा-मैलानी गाड़ियों का निरस्तीकरण 5 अक्टूबर तक बढ़ा

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के भीराखेरी-पलियाकलां स्टेशनों के मध्य वर्षा के पानी के जल जमाव के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। जिसके कारण 20 सितम्बर, 2024 तक निरस्त 05320 मैलानी-बिछिया अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05319 बिछिया-मैलानी अनारक्षित विशेष, 05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा 05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण 5 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी रेल प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Hindi News/ Bahraich / Bahraich News: बहराइच- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिनों के लिए निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो