scriptAzad Hind Fauj – आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस को किया नमन | Salutations to Bose, founder of Azad Hind Fauj | Patrika News
बगरू

Azad Hind Fauj – आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस को किया नमन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाकर किया याद, प्रतिमा पर किए पुष्पांजलि अर्पित

बगरूJan 23, 2021 / 11:41 pm

Gourishankar Jodha

Azad Hind Fauj - आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस को किया नमन

Azad Hind Fauj – आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस को किया नमन

शाहपुरा। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद पुनीत भगेरिया के मुख्य आतिथ्य व कांग्रेस प्रवक्ता राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता में आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
विशिष्ट अतिथि युवा नेता श्रीराम गुर्जर, पूर्व सरपंच मातादीन योगी, धानका समाज के अध्यक्ष भोलाराम धानका व समाजसेवी गजेंद्र सैनी थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जौहरी लाल चावला, गोवर्धन सैनी, दीपेंद्र बड़कोदिया, शरीफ खान, विक्रम नायक, पवन कालावत, सीताराम, विनोद नायक, रवि सैन, विनय कुमार पांडे, गोपाल अग्रवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
बोस को किया नमन
प्रागपुरा/पावटा. क्षेत्र में शनिवार को सुभाषचन्द्र बोस की १२५वीं जयंती मना कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुभाषचौक पर स्थित नेताजी की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर पावटा सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद चौहान, वार्ड पंच विजय गुप्ता, मोठू गढ़वाल, उपसरपंच राहुल चौहान, पावटा अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष भवानीशंकर अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताजी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान
पावटा. कस्बे की हंस कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव अशोक बंसल ने नेताजी चित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया। बंसल ने इस अवसर पर नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक उमेश बंसल तथा पंकज बंसल ने भी नेताजी के जीवन को आत्म साथ करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुडे विभिन्न प्रसंगो से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

Hindi News / Bagru / Azad Hind Fauj – आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस को किया नमन

ट्रेंडिंग वीडियो