scriptआरआर क्लब ने जमाया कबड्डी पर कब्जा | RR club captures Kabaddi | Patrika News
बगरू

आरआर क्लब ने जमाया कबड्डी पर कब्जा

स्पोट्र्स ग्राउण्ड पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का समापन

बगरूJan 06, 2021 / 12:50 pm

Gourishankar Jodha

आरआर क्लब ने जमाया कबड्डी पर कब्जा

आरआर क्लब ने जमाया कबड्डी पर कब्जा

सिंवारमोड। सिरसी रोड़ के सिंवारमोड-बिंदायका रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में रोड़ नं 5 पर स्पोट्र्स ग्राउण्ड पर मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय श्रीबालाजी कबड्डी स्पर्धा का समापन समारोह जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 45 पार्षद प्रतिनिधि सुनिल घौसल्या के आतिथ्य में हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सुनिल घौसल्या ने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार से खिलाडिय़ों को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हार से जीत की प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता भाजपा शहर उपाध्यक्ष गणपतलाल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि चेताराम रैगर थे। समारोह में अतिथियों का माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया।
विजेता को किया पुरस्कृत
इस मौके पर पार्षद सुरेश रैगर, छात्रनेता अभिषेक चौधरी, जीतू मीना, शारीरिक शिक्षक शेरसिंह घौसल्या, इन्द्रजीत मीणा, मुकेश चौधरी, अजय, गणेश, युवानेता हरिसिंह चौधरी, समाजसेवी विजय मीणा, कमलेश चौधरी, विशाल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। आयोजनकर्ता विजय मीणा, कमलेश चौधरी ने बताया कि स्पर्धा का फाइनल मुकाबला आरआर कबड्डी क्लब और वीर भौमिया क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें आरआर क्लब विजेता रही, वहीं उपविजेता वीर भौमिया क्लब रहा। विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 2100 रुपए ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Hindi News / Bagru / आरआर क्लब ने जमाया कबड्डी पर कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो