महाराष्ट्र के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए काटे जाएंगे 6 हजार पेड़- देखें वीडियाे
जानकारी के अनुसार, बदरखा गांव निवासी युवक नीटू पुत्र नैन सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था। उसी समय खेत पर कुछ लोग यमुना में खनन कर रहे थे। उसने टोका तो खादर में खनन कर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली गलौज भी की गई। पीडि़त ने किसी तरह गांव में जानकारी दी। जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण खादर में पहुंच गये। ग्रामीणों को आता देख खनन माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गये। नीटू की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। वही इंस्पेक्टर छपरौली दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।