scriptबागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून | Farmer leader Rakesh Tikait says MSP guarantee law should be implemented in country | Patrika News
बागपत

बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून

बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 14 फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाई गई है। जब तक एमएसपी गारंटी कानून देश में लागू नहीं होगा, तब तक कोई लाभ नहीं होने वाला है।

बागपतJun 22, 2024 / 08:43 pm

Anand Shukla

Farmer leader Rakesh Tikait says MSP guarantee law should be implemented in country
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शनिवार को बागपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर सरकार पर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हो गया और सरकार भी बन गई। दो दिन पहले दिल्ली में प्री- बजट को लेकर मीटिंग हुई, लेकिन मीटिंग में किसान संगठन को नहीं बुलाया गया। क्या सरकार किसानों से बातचीत करना नहीं चाहती। जो केवल सरकारी किसान संगठन हैं, उनको बुलाकर उनकी सलाह ली गई।
राकेश टिकैत ने कहा कि 14 फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाई गई है। जब तक एमएसपी गारंटी कानून देश में लागू नहीं होगा, तब तक कोई लाभ नहीं होने वाला है। कानून लागू होना चाहिए। उस फसल को सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे। वो एमएसपी से कम पर ना खरीदे। किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून के लिए बड़ा आंदोलन भी किया था।

नीट छात्रों के साथ किसान संगठन : राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि पीएम मोदी जिस गुजरात मॉडल की बात करते हैं, एक बार जाकर देखिए। वहीं, नीट परीक्षा लीक पर टिकैत ने कहा कि परीक्षा लीक की जो चर्चाएं चल रही हैं, वो गलत नहीं चल रही हैं। जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उनको न्याय मिलना चाहिए। पीड़ित स्टूडेंट्स के साथ हमारा किसान संगठन खड़ा है। कोर्ट में इन मामले की सुनवाई होनी चाहिए। इस मामले जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News/ Bagpat / बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून

ट्रेंडिंग वीडियो