बैंड की धुन पर अनुशासित होकर निकले स्वयंसेवक, दशहरा पर शहर में निकला विशाल पथ संचलन
बड़वानी•Oct 06, 2022 / 12:10 pm•
harinath dwivedi
Path movement of Rashtriya Swayamsevak Sangh
विशाल यादव…
बड़वानी. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा विजयादशमीं पर शहर में बुधवार सुबह शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया। इसके बाद विशाल पथ संचलन निकाला। प्रमुख मार्गांे से निकले पथ संचलन में रास्तेभर लोगों ने स्वयंसेवकों की राहों में फूल बरसाकर स्वागत किया। संचलन में बैंड की धुन पर स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से कदमताल करते हुए चल रहे थे।
संचलन से पूर्व विभाग सह कार्यवाहक राजेश गुप्ता, जिला संघचालक भगवान सेप्टा, नगर संघचालक संतोष भावसार व जिला कार्यवाह लक्ष्मण अलावे ने शस्त्र पूजन किया। शहर के शहीद भीमानायक पीजी कॉलेज मैदान से निकला पथ संचलन जॉगर्स पॉर्क, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मायरिया चौराहा, पालाबाजार, कालका माता मंदिर, कारगिल चौक, सतीमाता मंदिर (चंचल चौराहा), जैन मंदिर चौराहा, फिटवेल चौक (रानीपुरा), पाटी नाका, सिर्वी मोहल्ला, योगमाया माता मंदिर, भवानी माता मंदिर, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, अलंकार जैवलर्स के सामने से कालका माता मंदिर रोड, देवीसिंह मार्ग, रामदेव बाबा मंदिर, रोटरी स्कूल, मोटीमाता चौक व एमजी रोड होकर कचहरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट चौराहा होकर मिडिल स्कूल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ। संचलन का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शास्त्र के साथ शस्त्र आवश्यक
संचलन के पूर्व विभाग सह कार्यवाह राजेश गुप्ता ने उद्बोधन में कहा कि शास्त्र के साथ शस्त्र की भी आवश्यकता है। भारत देश ने कभी भी किसी पर आक्रमण नहीं किया, लेकिन जब भी किसी की और से भारत देश के खिलाफ हमला हुआ है तो उन्होंने जवाब भी दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के बाद से लगातार संघ सेवा से लेकर हिंदू समाज में आत्मविश्वास व स्वाभिमान व हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आज समाज संघ की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है।
Hindi News / Badwani / राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के निकले पथ संचलन का फूलों की बौछार कर किया स्वागत