बड़वानी. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हो रही भारी बारिश से त्राही देखने को मिल रही हैं। वहीं इसका असर नर्मदा नदी में उफान के रुप में देखने को मिल रहा हैं। जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही हैं। बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर मंगलवार को एनवीडीए अधिकारियों ने बोट से नर्मदा किनारे मुआयना किया और जानकारी प्राप्त की।
उधर जिले में इस वर्ष अब तक औसत रुप से 21.4 इंच बारिश दर्ज हो चुकी हैं, जो गत वर्ष 12.8 इंच के मुकाबले दोगुनी स्थिति में हैं। बीते 24 घंटे के दौरान भी छुटपुट बारिश दर्ज की गई। हालांकि आगामी तीन-चार दिनों के दौरान जिले में तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंशिक रुप से रिमझिम बारिश हो सकती हैं। वहीं अब तक हुई बेहतर बारिश से जिले में खरीफ फसलों की स्थिति काफी बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि सतत बारिश के चलते कुछ स्थानों पर कपास फसल में छोटे कीट व फंगस की भी शिकायतें आई हैं, लेकिन उससे फसल पर खास प्रभाव के आसार नहीं हैं।
फसलों की बढ़वार बेहतर
बता दें कि इस वर्ष जिले में 2 लाख 38 हजार 840 हेक्टेयर में फसलों की बोवनी हुई हैं। कृषि विभाग के अनुसार अब तक हुई बारिश से फसलों की सेहत और बढ़वार बेहतर हैं। मक्का फसल में फूल आ गए हैं। डेढ़ माह के बाद फसलें कटाई की स्थिति में पहुंच जाएंगी। बेहतर बारिश से फसलों का उत्पादन भी अच्छा रहने का अनुमान हैं। फिलहाल किसान खेतों की देखरेख में व्यस्त हैं।
मौसम एक्सपट…र्
कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई प्रभारी रवींद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि आगामी तीन-चार के दौरान तेज बारिश के आसार नहीं हैं। आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती हैं। साथ ही सप्ताहभर बाद मौसम खुलने के आसार हैं। इससे जमीन में नमी सामान्य होगी। फिलहाल फसलों की स्थिति ठीक हैं, लेकिन सतत बादलों की मौजूदगी रहने से कीट-फंगस का खतरा बढ़ सकता हैं।
अब तक 544.5 मिमी बारिश
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे के दौरान औसत 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पानसेमल में 14, ठीकरी में 9.3, पाटी में 9, अंजड़ में 7.2, राजपुर में 7, बड़वानी में 6.2, निवाली में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत 544.5 मिमी बारिश हो चुकी हैं। जबकि गत वर्ष इस दौरान 407.1 मिमी पानी बरसा था।
जिले में बारिश की स्थिति
विकासखंड- इस वर्ष- गत वर्ष
बड़वानी- 399.8- 218.0
पाटी- 422.4- 252.5
अंजड़- 510.4- 159.1
ठीकरी- 468.8- 259.3
राजपुर- 406.0- 219.2
सेंधवा- 665.2- 459.0
चाचरियापाटी- 823.0- 470.0
वरला- 665.2- 361.1
पानसेमल- 639.0- 444.0
निवाली- 504.4- 407.1
पांच वर्ष बाद नर्मदा में नजर आ रहा तेज बहाव
सरदार सरोवर बांध के चलते क्षेत्र में नर्मदा का जलस्तर थम गया हैं। इस बार अधिक बारिश के चलते ऊपरी छोर के बांधों से पानी छोड़ा जा रहा हैं तो सरदार सरोवर के सर्वाधिक 23 गेट खोले गए है। इसके चलते राजघाट में वर्ष 2017 से पांच वर्ष बाद बारिश के दौरान नर्मदा के जलस्तर में तेज बहाव नजर आ रहा हैं। इस प्रक्रिया में शहर के समीप राजघाट में प्रत्येक 12 से 16 घंटे में जलस्तर में औसत एक मीटर की घट-बढ़ देखने को मिल रही हैं। एनवीडीए के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे तक राजघाट में जलस्तर 135.40 मीटर और खलघाट (धार) में 138.55 मीटर रहा। जबकि सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 135.91 मीटर रहा।
नर्मदा के बांधों की स्थिति (मंगलवार शाम 6 बजे)
विवरण- सरदार सरोवर- इंदिरा सागर- ओंकारेश्वर
वॉटर लेवल- 135.68 मीटर- 261.84- 195.58
गेट्स खोले- 23- 12- 23
पानी निकासी- 5 लाख क्यूसेक- 13440 क्यूसेक- 20034 क्यूसेक