उधर, चुनावी चौपालों में लोग कांग्रेस के वचनों और भाजपा सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर सजवानी में बस स्टैंड स्थित मंदिर ओटले पर मिले मांगीलाल सरगरा ने कहा, लाड़ली बहना योजना में धनाढ्य घर की महिलाएं भी पैसे लेने लगीं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हुआ ही नहीं। ढांडिय़ों तक पहुंचने को सडक़ें नहीं हैं। अम्बाराम पटेल बोले- बेरोजगारी, पलायन, डूब प्रभावित लोग किसी भी दल की प्राथमिकता में नहीं हैं।
योजनाएं बंद कर दीं, गरीब परेशान हो गए।
कांग्रेस आदिवासी विरोधी है, योजनाएं नहीं चलाईं। कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोला, किसान डिफॉल्टर हो गए।
ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति उद्घाटन के लिए नहीं खोले बांधों के गेट, कई जिलों में आई तबाही।
गांवों में सड़काें निर्माण नहीं। बेरोजगारी और पलायन।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: चेहरे और जाति के भंवर में सांसद-विधायक का चुनाव