scriptयाकूब हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जिले की क्राइम की अन्य खबरें | Yakub murder case second accused arrested news in Hindi | Patrika News
आजमगढ़

याकूब हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जिले की क्राइम की अन्य खबरें

19 अगस्त की रात याकूब की गोली मारकर हुई थी हत्या

आजमगढ़Sep 19, 2017 / 10:15 am

Akhilesh Tripathi

arrest

गिरफ्तार

आजमगढ़. फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर याकूब हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर ग्राम निवासी याकूब (18) पुत्र समीम बीते 19 अगस्त की रात अपने भाई इब्राहिम के साथ ट्रैक्टर में इंजन बनाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। रास्ते में वाहन के बंद हो जाने पर इब्राहिम किसी मैकेनिक से फोन पर बात करने लगा जबकि याकूब वाहन से उतरकर लघुशंका कर रहा था। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक याकूब के पास रुके और उसे गोली मारकर फरार हो गए। घटनास्थल पर ही याकूब की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के भाई द्वारा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस विवेचना में जुटी और इस मामले में क्षेत्र के टेउंगा ग्राम निवासी अब्दुल्लाह एवं सुहेल के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने बीते 15 सितंबर को मुख्य आरोपी अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी सुहेल की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार की भोर में फूलपुर कोतवाली प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इस घटना का सहआरोपी सुहेल अपने घर आया हुआ है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी सुहेल के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सुहेल की निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र के ऊदपुर स्थित नए विद्युत उपकेंद्र के पास ईंट के ढेर में छिपाकर रखे गए 315 बोर तमंचा व खोखा कारतूस को भी बरामद कर लिया है।
युवक को स्वात टीम ने उठाया
जिला अस्पताल में सोमवार को अधेड़ महिला के साथ इलाज के लिए आए बाइक सवार युवक को स्वात टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने उठा लिया। पुलिस ने युवक की बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
जिला अस्पताल में सोमवार को बाइक सवार 35 वर्षीय युवक एक अधेड़ महिला के साथ पहुंचा। वाहन स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी कर वह अस्पताल में उपचार पर्ची के लिए लगी कतार में खड़ा हो गया। उसी दौरान स्वात टीम में शामिल जवान अस्पताल परिसर में पहुंचे और उसे पकड़ कर ले जाने लगे। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर जब लोगों ने इस बाबत जानना चाहा तो उसे पकड़ कर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस युवक की पुलिस को लगभग डेढ़ माह से तलाश थी। इसके ऊपर पुलिस पर फायर करने का आरोप है। युवक को वाहन में बैठा कर ले जाते समय उसके साथ रही महिला रोते बिलखते अस्पताल गेट तक गई और फिर ओझल हो गई। इस संबंध में जानने के लिए कोशिश की गई लेकिन पुलिस अधिकारी इस बाबत अनभिज्ञता जाहिर करते रहे।
प्रेमी से विवाद के बाद क्षुब्ध प्रेमिका ने निगला जहर

दो वर्षों से परवान चढ़े प्यार में न जाने किस बात को लेकर दरार पड़ी और नाराज प्रेमिका सोमवार को प्रेमी के गृहक्षेत्र में पहुंच गई। प्रेमी से हुए विवाद के बाद क्षुब्ध युवती ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अंबेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती का जीयनपुर क्षेत्र निवासी युवक से लगभग दो वर्षों से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच रविवार को फोन पर विवाद हुआ। नाराज युवती सोमवार को प्रेमी से मिलने जीयनपुर क्षेत्र में पहुंची। दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद नाराज युवती ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अजमतगढ़ सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख युवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचाराधीन युवती की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है।
छात्रा के साथ छेड़खानी, दर्ज हुई रिपोर्ट
कोचिंग क्लास के लिए जाने वाली छात्रा के साथ लगातार कई दिनों से छेड़खानी करने वाले तथा रास्ते में उसे रोक कर शादी के लिए दबाव बना रहे युवक के खिलाफ छात्रा की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अर्चना देवी शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज क्षेत्र में परिवार सहित रहती है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कप्तानगंज क्षेत्र के नवली गांव का रहने वाला समर प्रताप सिंह उर्फ धीरज अक्सर उसकी किशोरवय पुत्री को कोचिंग क्लास जाते और आते वक्त रास्ते में छेड़खानी करता है, तथा उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर शहर कोतवाली में रविवार को आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मनचला चढ़ा पुलिस के हत्थे
शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज चौकी प्रभारी ने रविवार की शाम क्षेत्र के ठंडी सड़क पर आने-जाने वाली महिलाओं को देख अश्लील शब्दों का प्रयोग करने वाले मनचले युवक को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी बृजेश तिवारी तहबरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ शहर कोतवाली में चौकी प्रभारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एटीएम कार्ड बदल खाते से उड़ाये 40 हजार
रौनापार थाने में रविवार को एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से 40 हजार रुपये निकाल लेने के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
रौनापार क्षेत्र के बनकटिया ग्राम निवासी अवधेश सिंह गत 13 अगस्त को दिन में क्षेत्र के महुला बाजार स्थित एटीएम बूथ पर धन निकासी के लिए पहुंचे। वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात युवकों ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Azamgarh / याकूब हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जिले की क्राइम की अन्य खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो