बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के छह माह पूरे होने को हैं। सत्ता में आते ही योगी सरकार ने यूपी कीर सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत आजमगढ़ में 1508.44 किमी सड़क पर पैच लगाने थे। विभाग की प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून तक 1461.36 किमी कार्य पूरा करने का दावा किया और शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गयी लेकिन सड़कों की हालत हकीकत छह महीने बाद भी बयां कर रही है। दूर जाने की जरूरत ही नहीं है केवल शहर में घूम लिया जाय तो आंखे खुल जाएंगी। सत्ता में आने के बाद डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य तीन बार आजमगढ़ की यात्रा कर चुके हैं लेकिन उन्हें भी सड़क में गड्ढ़ा नहीं दिखा।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के खास दिग्गज नेता के काफिले से हुआ था एक्सीडेंट और योगी के मंत्री पर मढ़ दिया आरोप इसी तरह जिले में सामान्य मरम्मत से नवीनीकरण तक के लिाए 575.07 किमी का लक्ष्य था। विशेष मरम्मत से नवीनीकरण तक का लक्ष्य 303.83 किमी रखा गया था। यह कार्य भी आज तक विभाग पूरा नहीं कर सका है। रहा सवाल दावों का तो सबकुछ ठीक बताया जा रहा है। केवल आजमगढ,़ लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर मार्ग को देख लिया जाय तो होश उड़ जाएगा। इन सड़कों पर कई-कई किलोमीटर तक गिट्टी ही नहीं दिख रही है।