स्वामी के मामले को बेवजह दिया जा रहा तूल
शिवपाल यादव मंगलवार को वाराणसी जौनपुर पहुंचे थे। महिमापुरडीह गांव पास मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है। ऐसे में वह रामचरितमानस के विवाद को तूल दे रही है। इससे कुछ होने वाला नहीं है।
स्वामी का बयान निजी, पार्टी का नहीं
शिवपाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कुछ भी कहा है यह उनका निजी बयान है। पार्टी का उससे कोई लेना देना नहीं है। पार्टी पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुकी है। इसके बाद तो सिर्फ राजनीति के लिए पार्टी को घसीटा जा रहा है।
2024 में बनेगी समाजवादियों की सरकार
उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़बोले मंत्रियों को जनता सबक सिखा चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी। मेरा मिशन 2024 में सत्ता में आना है। 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में समाजवादियों की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा ने नहीं किया कोई काम
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज तक कोई काम नहीं किया है। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। महंगाई से जनता त्रस्त है और युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। जबकि गरीब, किसान, मजदूर भुखमरी की कगार पर खड़ा है।
यह भी पढ़ेंः
पति के साथ मिलकर महिला चलाती थी घर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
यूपी में पूरा शासन नौकरशाही के हवाले
उन्होंने कहा कि यूपी में पूरा शासन नौकरशाही के हवाले है। फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं। केवल बुलडोजर चल रहा है। होना तो यह चाहिए कि जो अपराध किया हो उस पर कार्रवाई हो। उन्होंने बढ़ रहे अपराध को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि विपक्ष का उत्पीड़न करने फर्जी मुकदमें दर्ज कराने से अपराध खत्म नहीं होने वाले।
यह भी पढ़ेंः
मैनपुरी की जनता सिखा चुकी है सबक
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को मैनपुर की जनता सबक सिखा चुकी है। सरकार के मंत्री और नेत बड़े-बड़े दावे करते थे परिणाम आया तो आवाज नहीं निकली। आने वाले चुनाव में जनता ही इनकी बोलती बंद करेगी। हम बीजेपी को बताएंगे कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है।