आजमगढ़

School Holiday: यूपी के इस जिले में आधे स्कूलों में अनिश्चितकालीन अवकाश की घोषणा, टीचरों की इस काम में लगी ड्यूटी

School Holiday: यूपी में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से आजमगढ़ के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

आजमगढ़Aug 14, 2024 / 03:32 pm

Sanjana Singh

School Holiday

School Holiday: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी खतरा बिंदु से 70 सेमी ऊपर बह रही है। ऐसे में एक दर्जन से ज्यादा गांव के रास्ते पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसको देखते हुए प्रशासन ने बगहवा, चक्की हाजीपुर समेत 20 परिषदीय स्कूलों की छुट्टी कर दी है। 

खतरा निशान से ऊपर बह रही नदी

कल यानी 13 अगस्त को नदी खतरा निशान 71.68 मीटर से 70 सेमी ऊपर नदी बह रही थी। कल नदी का जलस्तर 72.38 मीटर रिकार्ड किया गया। हालात को देखते हुए बगहवा के बाद चक्की हाजीपुर, शाहडीह, भदौरा मकरंद समेत 20 परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौन पदयात्रा, तख्ती लेकर सड़क पर उतरे दोनों डिप्टी सीएम

हाजिरी लगाने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखेंगे शिक्षक

वहीं, इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों को आसपास के स्कूलों में हाजिरी लगाने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और ग्रामीणों को संक्रमण रोगों के नियंत्रण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। हरैया ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी अशोक राय ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अगला आदेश जारी किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / School Holiday: यूपी के इस जिले में आधे स्कूलों में अनिश्चितकालीन अवकाश की घोषणा, टीचरों की इस काम में लगी ड्यूटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.