खतरा निशान से ऊपर बह रही नदी
कल यानी 13 अगस्त को नदी खतरा निशान 71.68 मीटर से 70 सेमी ऊपर नदी बह रही थी। कल नदी का जलस्तर 72.38 मीटर रिकार्ड किया गया। हालात को देखते हुए बगहवा के बाद चक्की हाजीपुर, शाहडीह, भदौरा मकरंद समेत 20 परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। हाजिरी लगाने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखेंगे शिक्षक
वहीं, इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों को आसपास के स्कूलों में हाजिरी लगाने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और ग्रामीणों को संक्रमण रोगों के नियंत्रण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। हरैया ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी अशोक राय ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अगला आदेश जारी किया जाएगा।