पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 25 थाने हैं। सभी थानों के आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। इसमें जितने लोग भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं या गुंडा एक्ट व अन्य संगीन मामलों में आपराधिक मुकदमे में वांछित हैं, इन्हें अलर्ट किया जा रहा है। यह हिदायत दी जा रही है कि वह चुनाव में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करें। वह बूथ पर केवल वोट डालने जाएं और शांति से अपने घर की राह पकड़ ले। गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों को रेड कार्ड जबकि मामूली मामलों में लिप्त लोगों को ग्रीन कार्ड दिया जा रहा है। यह कार्ड काफी मायने रखता है। इस कार्ड पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। अगर चुनाव में संबंधित बूथ पर कोई भी आपराधिक गतिविधियां व अन्य मामला पाया जाता है तो संबंधित की जिम्मेदारी मानी जाएगी।