scriptअखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर का देंगे जवाब, रिक्शा चला कर नामांकन करने जायेंगे निरहुआ | Nirahua will drive rickshaw for nomination in Azamgarh on 20 April | Patrika News
आजमगढ़

अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर का देंगे जवाब, रिक्शा चला कर नामांकन करने जायेंगे निरहुआ

बीजेपी की लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर रहेंगी रिक्शे पर सवाल, दिलचस्प हो रही आजमगढ़ की चुनावी लड़ाई

आजमगढ़Apr 19, 2019 / 07:39 pm

Devesh Singh

Akhilesh Yadav and Nirahua

Akhilesh Yadav and Nirahua

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़. अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर का दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बड़ा जवाब देने की तैयारी की है। 20 अप्रैल को खुद रिक्शा चला कर निरहुआ नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे। रिक्शे पर बीजेपी की लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर भी सवार रहेंगी। निरहुआ ने कहा कि वह जमीन के आदमी है और जमीन पर ही रहना चाहते हैं।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को प्रत्याशी सूची जारी करने के बाद लगा झटका, संयुक्त मोर्चा ने सुभासपा के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 19 अप्रैल को रोड शो करने के बाद नामांकन किया था। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पहुंचे थे और फिर रोड शो किया था। बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव की सीट पर सपा को पटखनी देने के लिए बाहुबली रमाकांत यादव का टिकट काट कर निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद निरहुआ ने आजमगढ़ में रोड शो कर अपनी ताकत दिखायी थी। अब निरहुआ ने अपने नामांकन को खास बनाने की तैयारी की है। निरहुआ ने 20 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का ऐलान किया है। सुबह 11 बजे डीएवी कॉलेज परिसर से निरहुआ खुद रिक्शा चला कर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। रिक्शे पर बीजेपी की लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर सवार होंगी। बीजेपी के दोनों प्रत्याशी एक साथ ही नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद डीएवी मैदान में जनसभा होगी। इस सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पाडेय व वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का भी संबोधन होगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन करने से पहले सारे समीकरण साधने आयेंगे अमित शाह
आजमगढ़ में होगी जबरदस्त चुनावी लड़ाई
आजमगढ़ में जबरदस्त चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस का साथ मिला हुआ है, जबकि दूसरी तरफ निरहुआ ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अखिलेश यादव को चुनौती दी है। 23 मई को पता चलेगा कि बाजी कौन जीतता है लेकिन इतना अवश्य है कि इस बार भी आजमगढ़ में जबरदस्त चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े:-पहली बार यहां पर लहराया था फगवा, अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनी यह सीट

Hindi News / Azamgarh / अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर का देंगे जवाब, रिक्शा चला कर नामांकन करने जायेंगे निरहुआ

ट्रेंडिंग वीडियो