scriptआरपीएफ जवानों के लिए स्टेशन पर बनेगा मॉडल बैरक | Model Barrack will be built at the station for RPF jawan in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

आरपीएफ जवानों के लिए स्टेशन पर बनेगा मॉडल बैरक

आरपीएफ जवानों की आवास की समस्या अब जल्द दूर होगी। आरपीएफ के जवानों के लिए रेलवे ने मॉडल बैरक बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

आजमगढ़Apr 19, 2019 / 09:30 pm

Devesh Singh

RPF

RPF

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। आरपीएफ जवानों की आवास की समस्या अब जल्द दूर होगी। आरपीएफ के जवानों के लिए रेलवे ने मॉडल बैरक बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। धन अवमुक्त होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। यह बैरक करीब 160 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा। आरपीएफ के जवानों के लिए यह हॉइटेक बैरक होगा। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ रखने के लिए यहां आरपीएफ थाना बनाया गया है। रेलवे स्टेशन पर तैनात जवान प्लेटफार्म व ट्रेनों में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए यात्रियों को सुरक्षा करते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देता है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने वर्ष 2018 में आरपीएफ बैरक बनाने के लिए 36 लाख रुपये धन अवमुक्त किए लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते आधा पैसा रसड़ा रेलवे स्टेशन को चला गया। इसके कारण यहां बैरक नहीं बन सका। एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव को पास करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आइओडब्ल्यू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बैरक बनाने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बैरक पूरी तरह सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 20 बेड बनाए जाएंगे जो जवानों के लिए आवंटित किए जाएंगे।

Hindi News / Azamgarh / आरपीएफ जवानों के लिए स्टेशन पर बनेगा मॉडल बैरक

ट्रेंडिंग वीडियो