scriptट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे   | Lalganj Lok Sabha MP Neelam Sonkar distribute Wheelchair to handicapped | Patrika News
आजमगढ़

ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे  

सांसद ने कहा कि जिन दिव्यांगों को पेंशन नहीं नल रहा है…

आजमगढ़Nov 12, 2016 / 11:42 am

ज्योति मिनी

handicapped

handicapped

आज़मगढ़. लोकसभा लालगंज की सांसद श्रीमती नीलम सोनकर की अध्यक्षता में मेहता पार्क में एलिमको कानपूर द्वारा पूर्व परीक्षण कैम्प के अधार पर 402 दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल, ह्वील चेयर एवं बैशाखी का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर जो लाभार्थी दूर-दराज से नहीं आ पाये थे उनको 12 नवम्बर को कैम्प के माध्यम से वितरित किया जायेगा। इस अवसर जिलाधिकारी ने दिव्यांगों से वार्ता करते हुए कहा कि जिन-जिन दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही है। 

उनकों पेंशन दिलाने के लिए जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक को फॉर्म भरवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सरकार द्वारा जो भी जन-कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्हे प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Azamgarh / ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे  

ट्रेंडिंग वीडियो