गड़वार थाना क्षेत्र में स्थित है कॉलेज
इंटर कॉलेज गड़वार थाना क्षेत्र में है। यहां की एक छात्रा ने 1076 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। उसने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाया था। छात्रा का कहना था कि प्रिंसपल अश्लील हरकत करते हैं। फोन कर कहते हैं बात मान जाओ वर्ना जो होगा तुमने कल्पना नहीं की होगी।
यह भी पढ़ेंः
आजमगढ़ में सिर कूंचकर 70 साल की बुजुर्ग ही हत्या, अकेली रहती थी महिला
बातचीत का ऑडियो हो गया है वायरल
प्रिंसिपल ने छात्रा से जो अश्लील बातें की थी उसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद से ही हड़कंप मचा है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
छात्रा की शिकायत के बाद 1076 हेल्पलाइन से थाने को सूचित किया गया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसपल के खिलाफ मंगलवार को FIR दर्ज कर लिया। इसके बाद प्रिंसपल कालेज से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कई और छात्राएं आई सामने
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कई और छात्राएं सामने आ गई। उनका कहना था कि प्रिंसपल उन्हें भी परेशान करता था। डर के मारे वह किसी से शिकायत नहीं करती थी। एक छात्रा ने पहल की तो उनमें भी हिम्मत आई है।
यह भी पढ़ेंः
हत्या के मामले में 25 साल बाद फैसला, तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास
थानाध्यक्ष ने स्कूल जाकर छात्राओं को दी शाबाशी
थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह बुधवार को कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि मुंह खोलो चुप्पी तोड़ो, टीम ने कहा कि अपनी बात बतानी है, मैनेजर को बताना है। उन्होंने शिकायत करने वाली छात्रा को शाबाशी दी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी दबाव में आने की जरूरत नहीं। आप लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, मातृ शक्ति और समाज को कैसे आगे बढ़ाना है, इस बारे में बताया गया है। आप आगे आओ हम आपके साथ हैं।
यह भी पढ़ेंः
दुल्हन लेकर घर लौटा, औरतों गा रही थीं मांगलिक गीत, दूल्हे ने लगा ली फांसी
एसओ बोले- प्रिंसिपल के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रिंसिपल राम नारायण यादव फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।