scriptभारतीय टेस्ट डेब्यु क्रिकेटर सरफराज खान पहुंचें गृह जनपद आजमगढ़ | Indian Test debut cricketer Sarfaraz Khan reached his home district Az | Patrika News
आजमगढ़

भारतीय टेस्ट डेब्यु क्रिकेटर सरफराज खान पहुंचें गृह जनपद आजमगढ़

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान और अंडर 19 विश्वकप खिलाड़ी मुशीर खान का आजमगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

आजमगढ़Mar 27, 2024 / 09:54 pm

Abhishek Singh

criket.jpg

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान

आजमगढ़ जनपद के लाल व भारतीय टेस्ट डेब्यू क्रिकेटर सरफराज खान पहुंचें अपने गृह जनपद आजमगढ़ जिनका ग्रामीणों व दोस्तों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पिता व कोच नौशाद खान के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सरफराज खान व छोटे भाई मुशीर खान के साथ आज प्रथम आगमन हुआ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासुपार गांव के निवासी हैं सरफराज खान

आजमगढ़ ज़िले के लाल भारतीय टेस्ट डेब्यु क्रिकेटर सरफराज खान Sarfaraz Khan व उनके छोटे भाई अंडर 19 वर्ल्ड कप व रणजी खिलाड़ी मुशीर खान पुरस्कार में मिली थार से अपने पिता नौशाद खान के साथ अपने घर छत्तरपुर गांव पहुंचे। दोनों भाइयों और पिता का ग्रामीण व उनके दोस्तों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे की सरफराज खान पुत्र नौशाद खान सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासुपार गांव के निवासी है। सरफराज खान ने हाल में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में डेब्यू किया था।
15 फरवरी को राजकोट के मैदान में सरफराज खान टेस्ट टेब्यू में करने वाले 311वें खिलाड़ी बने थे। वही सरफराज खान ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 62 रन बनाये। इस दौरान सरफराज खान ने 66 गेंद में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वही सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में सभी को अपनी पारी आकर्षित किया था। हाल ही में संपन्न हुए मुंबई और विदर्भ के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर खान ने शानदार शतक जड़कर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। इस दौरान मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

Hindi News / Azamgarh / भारतीय टेस्ट डेब्यु क्रिकेटर सरफराज खान पहुंचें गृह जनपद आजमगढ़

ट्रेंडिंग वीडियो