scriptपति ने पार की हैवानियत की हद, बेटी पैदा हुई तो पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च, ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर बचाया | husband put red chili powder in private part of wife dispute birth of daughter accused arrest by police In Barabanki | Patrika News
आजमगढ़

पति ने पार की हैवानियत की हद, बेटी पैदा हुई तो पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च, ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर बचाया

बाराबंकी जिले में दहेज न मिलने व पत्नी द्वारा बेटी को जन्म देने के बाद पति ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। यही नहीं उसने पत्नी की हत्या का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर महिला की जिंदगी बचाई।

आजमगढ़Nov 12, 2022 / 02:23 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. दहेज की डिमांड पूरी न होने तथा पत्नी द्वारा बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। पहले वह दहेज व बेटे के लिए पत्नी को मारता पीटता और प्रताड़ित करता था लेकिन 10 नवंबर को उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। यही नहीं उसने पत्नी की हत्या का प्रयास भी किया। पड़ोसियों ने दीवार तोड़कर महिला की जिंदगी बचाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाराबंकी के सिद्धौर के रहने वाली महिला की शादी 2014 में टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अरुवा गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से पड़ताड़ित करता था। पति उस पर चरित्र हीन होने का भी आरोप लगाता था। विवाह के बाद उसने तीन पुत्रियों को जन्म दिया जबकि पति पुत्र चाहता था। कुछ दिन बाद ही बड़ी पुत्री की मौत हो गई। लगातार पुत्रियों के जन्म लेने से पति अपनी पत्नी से नाराज था, इसको लेकर ताने भी देता और पिटता था।

महिला के मुताबिक 10 नवंबर को उसके पति ने उसे मारापीटा और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पिटाई के बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। इस दौरान पति ने फांसी लगाकर उसे मारने की कोशिश की। शोर सुनकर ग्रामीणों ने दीवार तोड़ दी और महिला की जान बचाई। ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Azamgarh / पति ने पार की हैवानियत की हद, बेटी पैदा हुई तो पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च, ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो