आजमगढ़

बसपा-भाजपा गठबंधन सपा की हार के लिए जिम्मेदार: धर्मेंद्र यादव

मतगणना शुरू होने के बाद से ही ईवीएम पर सवाल खड़े करने वाले सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के सुर नजदीकी हार के बाद बदल गए। उन्होंने उपचुनाव में सपा की हार के लिए बसपा और भाजपा के गुप्त गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीजेपी के साथ बसपा का भी खुशी मनानी चाहिए।

आजमगढ़Jun 26, 2022 / 06:40 pm

Ranvijay Singh

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सपा के गढ़ में मिली नजदीकी हार से सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचरे भाई धर्मेंद्र यादव मर्माहत दिखे। शुरूआती दौर में जहां उन्होंने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया तो परिणाम आने के बाद यह कहते नजर आए कि सपा की हार के लिए बसपा और बीजेपी का गुप्त गठबंधन जिम्मेदार है। उन्होंने बसपा मुखिया के राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन पर भी सवाल उठाया।

बता दें कि पिछले दो चुनाव से आजमगढ़ संसदीय सीट पर लगातार सपा का कब्जा रहा था। वर्ष 2014 में मुलायम सिंह यादव व वर्ष 2019 में अखिलेश यादव यहां से सांसद चुने गए थे। गढ़ को बचाने के लिए ही अखिलेश यादव ने पार्टी के दलित नेता सुशील आनंद का टिकट काटकर अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था लेकिन उनका यह दाव फेल हो गया और चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

वैसे तीनों ही दलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरू के 15 राउंड तक धर्मेंद्र यादव आगे रहे। उस समय भीतर प्रवेश को लेकर पुलिस कर्मियों से उनकी झड़प भी हुई। उस समय धर्मेंद्र ने ईवीएम बदलने का आरोप भी लगाया लेकिन परिणाम की घोषणा के बाद उन्होंने हार स्वीकार की लेकिन इसका ठिकरा बसपा पर फोड़ दिया। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा की हार के लिए बीजेपी व बीएपी का गुप्त गठबंधन जिम्मेदार है। बीजेपी के साथ ही बसपा को भी जीत की खुशी मनानी चाहिए। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी-बीएसपी का गठबंधन राष्ट्रपति चुनाव में भी सामानेे आ चुका है। हार से हमारे कार्यकर्ता निराश नहीं है। हम चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे हैं।

Hindi News / Azamgarh / बसपा-भाजपा गठबंधन सपा की हार के लिए जिम्मेदार: धर्मेंद्र यादव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.