जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौसहरा गांव निवासी 32 वर्षीय पुजारी सोनकर पुत्र मुखलाल सोनकर को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दस जून को गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। दूसरे दिन जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया था। कोर्ट से वह जेल पहुंचा। जेलर भूपेश कुमार सिंह का कहना है कि नशे का आदी होने के चलते उसे सांस लेने में तकलीफ थी।