ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण पहुंच रहा चरम पर, यूपी में एक दिन में आए सर्वाधिक 502 नए मामले ऐसे की पूजा- शुक्रवार की सुबह बारिश के बीच तमाम महिलाएं जिला मुख्यालय स्थित एसकेपी इंटर कालेज पहुंच गई। बारिश से बेपरवाह कई महिलाएं एक लाइन में बैठकर ‘कोरोना माता’ की पूजा अर्चना करती नजर आईं। महिलाएं पूजन सामग्री के साथ खुरपी भी लिए हुए थीं। पूजा सामाग्री में महिलाओं के पास नौ लौंग, नौ पान के पत्ते, नौ लाल रंग के पुष्प व नौ लड्डू आदि मौजूद था। महिलाओं ने पहले सामने खुरपी से गड्ढ़ा खोदा, कोरोना माता की अर्चना की। उसके बाद पूजन सामाग्री गड्ढ़े में डालकर उसे दबा दिया।
ये भी पढ़ें- कन्नौज में एक साथ सामने आए 10 को कोरोना केस, कुल संख्या हुई 87 कहा- कोराना माई खुश हो जाएंगी महिलाओं का दावा था कि दो सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को पूजन अर्चना से कोराना माई खुश हो जाएंगी तथा गांव को कारोना संक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी। महिलाओं के इस अंधविश्वास की क्षेत्र में जोरदार चर्चा है।