आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक युवक बता रहा कि आजमगढ़ के रानी की सराय में एक चीता सड़कों पर टहल रहा है। उस वीडियो में ये भी दिख रहा कि युवक की गाड़ी चीते के पीछे पीछे चल रही है। वीडियो में युवक इसे आजमगढ़ के रानी की सराय का वीडियो बता रहा।
इस संबंध में जब डीएफओ आजमगढ़ से बात की गई,तो उन्होंने इस वीडियो को फेक बताते हुए,युवक के खिलाफ एफआईआर की दर्ज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीडियो पूरी तरह फेक है और यह किसी शरारती तत्व का काम है। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत फिर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई बात होती तो उनके पास फोन आ चुका होता।