scriptVIDEO- बीजेपी सांसद का तंज, बोले- हिन्दू धर्म से एलर्जी तो इस्लाम स्वीकार कर लें स्वामी प्रसाद मौर्य | BJP MP Ravindra Kushwaha said Swami Prasad Maurya accept Islam if he allergic to Hindu Religion | Patrika News
आजमगढ़

VIDEO- बीजेपी सांसद का तंज, बोले- हिन्दू धर्म से एलर्जी तो इस्लाम स्वीकार कर लें स्वामी प्रसाद मौर्य

बीजेपी के सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने केशव प्रसाद पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हिंदू धर्म से एलर्जी है तो इस्लाम कुबूल कर लें। उन्हें रोका किसने है।”

आजमगढ़Jan 30, 2023 / 11:45 am

Ranvijay Singh

बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा

बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा

बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा बलिया के सिकन्दरपुर विधानसभा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पहुंचे थे। उन्होंने सवाल किया कि जब पांच साल मंत्री बनकर सत्ता का मजा लिए तक स्वामी प्रसाद को नहीं पता था कि बीजेपी एक सांप्रदायिक पार्टी है। अगर हिंदू धर्म और रामचरित मानस से एलर्जी है तो आपको किसने रोका है।

यह भी पढ़ेंः

ओपी राजभर बोले- अब तक छिपाया गया सुहेलदेव का इतिहास, सरकार इंटर- ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में करे शामिल

“किसी का संस्कार बिगड़ जाए तो क्या करें”
सांसद ने कहा कि जिसके माता-पिता हिंदू हैं, उसने हिंदू के घर जन्म लिया। उसका संस्कार सनातनी है। वह ऐसा नहीं बोल सकता है। अगर किसी का संस्कार ही बिगड़ जाए तो हम क्या कहेंगे। बस यही कहा जा सकता है कि हिंदू धर्म से एलर्जी है तो इस्लाम कुबूल कर लीजिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hozql

“स्‍वार्थ में धर्म को मुद्दा बनाना शुद्ध राजनीति”
रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर वह जो बोल रहे हैं यही उनका संस्कार हैं। पांच साल बीजेपी की सरकार में मंत्री थे तब उन्हें नहीं लगा बीजेपी सांप्रदायिक है। बीजेपी सनातन संस्कृति को मानने वाली पार्टी है। वह रामायण, गीता, पुराण सभी धर्म ग्रंथों पर पवित्र मानती है।

यह भी पढ़ेंः

सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, अराजकतत्वों ने तोड़ दी डिह-काली की प्रतिमा


स्वामी जब तक सत्ता में हैं तब तक उसके खिलाफ नहीं बोलेंगे। कुर्सी जाते ही उनकी राजनीति शुरू हो जाती है। स्वार्थ के लिए धर्म को मुद्दा बनाना शुद्ध राजनीति है। स्वामी से इससे ज्यादा अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hozyy

बेटी से भी त्याग पत्र मांग लें स्वामी प्रसाद
सांसद ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक है तो उनकी बेटी उसमें क्या कर रही हैं। बेटी बीजेपी से सांसद हैं। स्वामी प्रसाद को सबसे पहले बेटी से कहना चाहिए कि त्यागपत्र दें। आखिर वे एक सांप्रदायिक पार्टी में कैसे रह सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः

सपा प्रवक्ता राजीव राय ने दी धमकी, बोले- हम सड़क पर आए तो घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे भाजपाई


बीजेपी से टिकट लेते समय संघमित्रा को भी नहीं रहा होगा पता
उन्होंने कहा कि जब स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा ने बीजेपी से टिकट लिया और सांसद बनी तब शायद उन्हें भी पता नहीं रहा होगा कि बीजेपी सांप्रदायिक है। बीजेपी राम और कृष्णा को मानने वाली धार्मिक पार्टी है। आज अगर खराबी नजर आ रही है नैतिकता के आधार पर उन्हें भी पार्टी छोड़ देनी चाहिए।

Hindi News / Azamgarh / VIDEO- बीजेपी सांसद का तंज, बोले- हिन्दू धर्म से एलर्जी तो इस्लाम स्वीकार कर लें स्वामी प्रसाद मौर्य

ट्रेंडिंग वीडियो