आजमगढ़

Azamgarh News: लॉरेंस विश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, 30 लाख रुपए की हुई थी मांग

से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले शख्स को बिहार पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

आजमगढ़Jan 15, 2025 / 10:39 pm

Abhishek Singh

बिहार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले शख्स को बिहार पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संजय यादव आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानांतर्गत चित्रवाल मुंडियार गांव का रहने वाला था। मंगलवार की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसे ले कर पटना चली गई। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर ली।

कपड़े के दुकान पर काम करता था अभियुक्त

आपको बता दें कि बिहार प्रांत के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह जब अपने ऑफिस में विभागीय काम निबटा रहे थे उसी समय उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 30 लाख की मांग कर दी। उसके बाद दो बार और फोन आया। उस शख्स ने मंत्री से कहा कि 30 लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारा भी अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसने एक स्कैनर भी मंत्री को व्हाटअप पर भेजा। उसके बाद मंत्री ने पुलिस में इसकी शिकायत की। नंबर ट्रेस करने पर मोबाइल का लोकेशन उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का बताया गया। उसके बाद वहां की पुलिस तुरंत आजमगढ़ के लिए रवाना हो गई।

बताया जा रहा कि युवक पहले मुंबई में कपड़े की दुकान पर काम करता था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद वह लॉरेंस विश्नोई से काफी प्रभावित हो गया। अक्टूबर में उसकी नौकरी छूट गई तो वह गांव चला आया। उसके पैसे खत्म हो गए तो उसने रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: लॉरेंस विश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, 30 लाख रुपए की हुई थी मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.