आजमगढ़

Azamgarh News: महाराजगंज के गांव में दिखा शेर

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में शेर दिखने की सूचना से दहशत फैल गई। शेर दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

आजमगढ़Oct 29, 2024 / 10:10 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में शेर दिखने की सूचना से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची बन विभाग की टीम ने जांच के बाद गांव में शेर की उपस्थिति से इंकार कर दिया।

आपको बता दें कि बरसात के मौसम में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से तमाम जंगली जानवर गांवों का रुख कर लेते हैं। ऐसे में ग्रामीणों के अंदर इसको लेकर काफी दहशत का माहौल रहता है। सोमवार की देर शाम शेर का दहाड़ता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल करने वाले ने बताया कि शाम सात बजे ये शेर हरकपुर गांव में देखा गया था।
डीएफओ गंगा दत्त मिश्र ने बताया कि इस प्रजाति के शेर सिर्फ गुजरात में पाए जाते हैं, इनका यहां पर पाए जाने का कोई सवाल ही नहीं है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: महाराजगंज के गांव में दिखा शेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.