जानिए पूरा घटनाक्रम
आपको बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर गांव निवासी संजय सिंह ने सात जनवरी को रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। आरोप था कि सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित उसकी देशी शराब की दुकान में जमुवारी गांव निवासी लालमन प्रसाद सेल्समैन सो रहे थे। भोर में तीन से चार बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि नकाबपोश चार बदमाश अचानक उसपर हमला कर दिए। इसके बाद तीन पेटी शराब व बिक्री का 45 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।