scriptAzamgarh News: दिल्ली – आजमगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, दीवाली और छठ ने घर आना हो तो कराएं बुकिंग | Azamgarh News: Booking started in Delhi-Azamgarh AC special train, if you want to come home for Diwali and Chhath, then book it | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: दिल्ली – आजमगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, दीवाली और छठ ने घर आना हो तो कराएं बुकिंग

आजमगढ़ रेलवे प्रशासन ने दिल्ली से आजमगढ़ आने वालों के लिए एसी स्पेशल कैफियत ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी है। जिन लोगों को दिल्ली से आजमगढ़ आना हो वो लोग यहां बुकिंग करवा सकते हैं।

आजमगढ़Sep 17, 2024 / 11:59 am

Abhishek Singh

Kota Rail News

फाइल फोटो।

Rail News: सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आजमगढ़ रेलवे प्रशासन ने दिल्ली से आजमगढ़ आने वालों के लिए एसी स्पेशल कैफियत ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी है। जिन लोगों को दिल्ली से आजमगढ़ आना हो वो लोग यहां बुकिंग करवा सकते हैं। इस ट्रेन में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। दीवाली और छठ के त्योहार पर किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने लोगों से इसी समय से बुकिंग करवाने की अपील की है।

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 04038 जो दिल्ली से 20 बजकर 25 मिनट पर चलेगी आपको अगले दिन 10 बजकर 55 मिनट पर आजमगढ़ पहुंचा देगी।


गौरतलब है कि दीवाली और छठ पूजा में उत्तर प्रदेश से बाहर रह रहे लोग बहुत ज्यादा संख्या में अपने घरों को लौटते हैं। ऐसे में उन्हें ट्रेन का टिकट मिल नहीं पाता। ट्रेन का टिकट न मिलने से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: दिल्ली – आजमगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, दीवाली और छठ ने घर आना हो तो कराएं बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो