आपको बता दे कि जिले में 2706 परिषदीय स्कूल है। इसें 1724 प्राथमिक, 458 उच्च प्राथमिक और 524 कंपोजिट स्कूल हैं। उक्त विद्यालयों का निरीक्षण हर माह डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) को करना होता है। रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होती है।
बीते मार्च से मई के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें तमाम खामियां पाई गईं। रविवार को निरीक्षण किए जाने की सूचना हास्यास्पद रही। अहरौला और ठेकमा ब्लाॅक में चार निरीक्षण अवकाश वाले दिन रविवार की दर्शाई गई। 283 निरीक्षण एक घंटे से कम समय में पूरी करके अपलोड कर दी गई। इसी प्रकार 37 एआरपी ने एक दिन में दो-दो निरीक्षण की सूचना अपलोड कर दी। बीएसए से कहा है कि वह सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर रिपोर्ट भेजें।