scriptAzamgarh News: बेसिक शिक्षा विभाग ने किया रविवार के दिन पोर्टल पर निरीक्षण, महानिदेशक ने की रिपोर्ट तलब | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: बेसिक शिक्षा विभाग ने किया रविवार के दिन पोर्टल पर निरीक्षण, महानिदेशक ने की रिपोर्ट तलब

बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां पर स्कूलों के निरीक्षण में रविवार के दिन भी निरीक्षण करके सूचना पोर्टल पर अपलोड कर दी गई।

आजमगढ़Oct 05, 2024 / 12:31 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

UP School news: बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां पर स्कूलों के निरीक्षण में रविवार के दिन भी निरीक्षण करके सूचना पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। इस निरीक्षण से खफा महानिदेशक किरण वर्मा ने अब आजमगढ़ के बीएसए से रिपोर्ट तलब की है।
आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में डीसी,डाइट मेंटर, एआरपी,एसआरजी के माध्यम से विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं ,बच्चों को शैक्षिक गुणवत्ता,उपस्थिति,और अध्यापक उपस्थिति का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है। इस आशय की रिपोर्ट सीधे पोर्टल पर अपलोड की जाती है। प्रत्येक दिन का निरीक्षण कम से कम 2 घंटे का होना चाहिए मगर संडे के दिन का हुआ निरीक्षण सिर्फ एक ही घंटे का है।
अब संडे के दिन निरीक्षण कैसे हुआ और किस तरह हुआ यह विभाग के लिए एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। महानिदेशक की नाराजगी से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दे कि जिले में 2706 परिषदीय स्कूल है। इसें 1724 प्राथमिक, 458 उच्च प्राथमिक और 524 कंपोजिट स्कूल हैं। उक्त विद्यालयों का निरीक्षण हर माह डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) को करना होता है। रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होती है।
बीते मार्च से मई के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें तमाम खामियां पाई गईं। रविवार को निरीक्षण किए जाने की सूचना हास्यास्पद रही। अहरौला और ठेकमा ब्लाॅक में चार निरीक्षण अवकाश वाले दिन रविवार की दर्शाई गई। 283 निरीक्षण एक घंटे से कम समय में पूरी करके अपलोड कर दी गई। इसी प्रकार 37 एआरपी ने एक दिन में दो-दो निरीक्षण की सूचना अपलोड कर दी। बीएसए से कहा है कि वह सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर रिपोर्ट भेजें।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: बेसिक शिक्षा विभाग ने किया रविवार के दिन पोर्टल पर निरीक्षण, महानिदेशक ने की रिपोर्ट तलब

ट्रेंडिंग वीडियो