आजमगढ़

पारिवारिक विवाद में चाचा ने हंसिया से प्रहार कर की भतीजे की हत्या

भूमि के बटवारे को लेकर चाचा भतीजे में खेत में हुआ था विवाद
गन्ना छीलने के लिए चाचा ने लिया था हंसिया उसी से कर दिया भतीजे की गर्दन पर प्रहार
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव में हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़Jan 07, 2021 / 12:39 pm

रफतउद्दीन फरीद

बिलरियागंज थाना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव मे पारिवारिक विवाद में चाचा ने भतीजे के गले पर हंसिया से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हंसिया को बरामद कर लिया है।

लखीमपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बड़ेहरा निवासी पप्पू यादव 35 पुत्र हीरालाल अपने चाचा सुरेश यादव व अपने जिले के ही चार अन्य मजदूर साथियों के साथ बिलरियागंज क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव निवासी अवधेश सिंह के ट्यूबवेल पर कुछ दिनों से रहकर क्षेत्र के किसानों के गन्ना छिलाई का काम करते थे।

बताते हैं कि गांव पर चाचा और भतीजे के बीच भूमि का विवाद चल रहा है। बुधवार की रात को उसी विवाद को लेकर चाचा भतीजे में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि सुरेश यादव ने गन्ना छीलने के लिए रखी गयी हसियां से पप्पू के गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे पप्पू घायल होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर उसे स्थानीय अस्पताल ने गए जहां उपचार के दौरान पप्पू की मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने में बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मजदूर गुड्डू पुत्र राधे की तहरीर पर आरोपित चाचा सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर ली गयी है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

BY Ran vijay singh

Hindi News / Azamgarh / पारिवारिक विवाद में चाचा ने हंसिया से प्रहार कर की भतीजे की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.