scriptAzamgarh Accident: ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत | Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh Accident: ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत

Azamgarh Accident News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को लिया चपेट में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत, मचा कोहराम, पुलिस कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़Dec 23, 2024 / 08:05 am

Abhishek Singh

Accident

Bus accident in Sri Lanka

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश और गांव के ही निवासी ओमप्रकाश राजभर दोनों एक बाइक से ऊंचे गांव से छतवारा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों लोगों की बाइक ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद कोहराम मच गया।
वहीं मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को किसी प्रकार से सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना पर दोनों शव को ले आया गया। जहां पर लक्ष्मण राजभर ने बताया कि उनके चाचा रामनरेश और गांव के ही ओमप्रकाश साथ में जा रहे थे तभी हादसा हुआ।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh Accident: ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो