गृहमंत्री क्यों भूल गए वादा
आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने हर जनसभा में कहा था कि किसानों को बिजली मुफ्त मिलेगी। एक साल में बिजली क्यों मुफ्त नहीं की गई। सरकार ने जिसने वोट लिया उन्हीं के साथ धोखा कर रही है।
मुफ्त बिजली के चक्कर में बन गई सरकार
राजेश ने दावा किया कि किसानों ने इस उम्मीद के साथ बीजेपी को वोट किया कि उन्हें फ्री बिजली मिलेगी। मुफ्त बिजली के चक्कर में सरकार बन गई। अब वही सरकार नए कनेक्शन पर शुल्क में 25 प्रतिशत वृद्धि करने की कोशिश कर रही है। यही नहीं बिजली की दर भी 23 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। यह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी कैसे दे रही फ्री बिजली
उन्होंने कहा कि बिजली पानी और कोयले से बनती है। इसकी भारत में कोई कमी नहीं है। फिर बिजली महंगी क्यों। आखिरी आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में कैसे फ्री बिजली दे रही है। हमारी सरकार को किसान और आम आदमी की फिक्र है।
यह भी पढ़ेंः
पति के साथ मिलकर महिला चलाती थी घर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
सरकार की नाकामी को दर्शाता है बढ़ा बिल
राजेश यादव ने कहा कि 23 प्रतिशत बिजली बिल में इजाफा करने के निर्णय सरकार की नाकामी को दर्शाता है। यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार जनता के शोषण के रास्ते पर चल रही है।
यह भी पढ़ेंः
फैसला नहीं बदला तो होगा संघर्ष
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार बिजली को लेकर अपना फैसला नहीं बदलती है तो आप सड़क पर संघर्ष करेगी। आम आदमी पार्टी जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। हम बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
शिवपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा स्वामी प्रसाद का बयान निजी, पार्टी से मतलब नहीं
जनता को ठगना सरकार की नीयत
जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि सरकार की नीयत में खोंट है। सरकार का लक्ष्य जनता को ठगना है न की राहत पहुंचाना। सरकार अपने वादे से मुकर रही है। जनता पर अतरिक्त बोझ डालना चाहती है। जनता पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है। अगर बिजली की कीमत बढ़ी तो उसका क्या होगा।