बता दें कि वाराणसी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही संसाधनों की आवश्यकता भी बढ़ रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। शिवपुर क्षेत्र में इन दिनों लोग डेंगू से ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। एक-एक कर अब छह पुलिसकर्मी भी डेंगू के चपेट में आ गए है। थाना शिवपुर में एक उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हो गए। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पीड़ित सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दिया गया है। थाना प्रभारी शिवपुर सतीश यादव ने बताया कि पिछले 10 दिनों में करीब सात पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हो गए हैं और उन्हें चिकित्सक के द्वारा बताए गए दवा का सेवन करते हुए आराम करने की सलाह दी गई है। अपने घरों पर चिकित्सकीय सलाह पर डेंगू का इलाज करा रहे हैं।
वहीं जिलेे की बात करें तो अब मरीजों की संख्या 250 के करीब हो गई है। वहीं ब्लड बैंक में रक्त से प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स अलग करने की मशीन आरडीपी लगभग चार दिनों से खराब है। इसके चलते रक्त कोष में प्लेटलेट लेने आने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीज के तीमारदार राजेश कुमार, अभिषेक यादव ने बताया कि प्लेटलेट्स के लिए गुरुवार को ब्लड बैंक गए तो मशीन खराब होने की बात कहकर जाने को कहा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. घनश्याम मौर्या ने बताया कि एक दो दिन मशीन को दुरुस्त कराकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।