script500 साल पहले जो बाबर ने किया… वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है, अयोध्या में बोले सीएम योगी | 'Without the protection of goons, SP suffers like a fish without water', Aya Yogi | Patrika News
अयोध्या

500 साल पहले जो बाबर ने किया… वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है, अयोध्या में बोले सीएम योगी

Ramayana Fair: “समाजवादी पार्टी गुंडों के संरक्षण बिना वैसे ही तड़पती है, जैसे पानी के बिना मछली।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात रामायण मेले के उद्घाटन के दौरान कही।

अयोध्याDec 05, 2024 / 02:08 pm

Aman Pandey

Ayodhya ramayana mela, ayodhya ram temple, cm yogi adityanath, Ayodhya News in Hindi, Latest Ayodhya News in Hindi, Ayodhya Hindi Samachar
play icon image
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और 4 दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “याद करें 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था। वही चीज संभल में हुई और वही चीज बांग्लादेश में हो रही है। इन तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई सोचता है कि यह सिर्फ बांग्लादेश में हो रहा है, तो समझ लें कि ऐसे तत्व यहां भी मौजूद हैं, जो आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्तियां विदेश में हैं। अगर यहां संकट आता है, तो वे भाग जाएंगे और बाकी लोगों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।”

‘अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से प्रथम’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से पहली है। हजारों वर्षों से विश्व मानवता का मार्ग अयोध्या ने प्रशस्त किया। अयोध्या एक ऐसी भूमि जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता। पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी के हाथों 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए। पीएम ने अयोध्या के नागरिकों के प्रति अपना अनुराग व्यक्त किया था, लेकिन अयोध्या ने उनके साथ न्याय नहीं किया।

विश्व मंच पर पहचान बना रहा अयोध्या: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या आज सांस्कृतिक रूप से विश्व मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने रामायण सीरियल की लोकप्रियता को याद करते हुए कहा कि उस दौर में लोग एक घंटे तक टीवी के सामने बैठकर इसे देखते थे। उन्होंने उल्लेख किया कि डॉ. राममनोहर लोहिया ने देश में रामायण उत्सव की शुरुआत की थी। योगी ने कहा कि जिनके हृदय में भगवान राम और माता जानकी के प्रति श्रद्धा नहीं है, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

5 दिसंबर को महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव गिरे, जानें यूपी में 24 कैरेट गोल्ड की कीम

मुख्यमंत्री ने डॉ. लोहिया को आदर्शवादी नेता बताते हुए कहा कि उनका समाजवादी दृष्टिकोण परिवारवाद से मुक्त था, लेकिन समाजवादी पार्टी परिवारवादी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा अपराधियों के संरक्षण पर निर्भर है। उनके बगैर समर्थन के ये उसी तरह असहाय हो जाते हैं जैसे मछली पानी के बिना। साथ ही, योगी ने यह भी कहा कि वे लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके सिद्धांतों को अपनाते नहीं।

रामायण मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम (5-8 दिसंबर, अयोध्या)

तारीखकार्यक्रमकलाकार / समूह
5 दिसंबररामलीलाहरे रामदास (श्री जानकी आदर्श रामलीला मंडल), अयोध्या
पखावज वादनविजय रामदास, अयोध्या
राम लाल नेहछू गायनशांभवी शुक्ला, प्रयागराज
भजन गायनविजय अग्निहोत्री, लखनऊ
6 दिसंबररामलीलाहरे रामदास (श्री जानकी आदर्श रामलीला मंडल), अयोध्या
अवधी लोक गायनसंजोली पांडेय, अयोध्या
अवधी लोक गायन व नृत्य नाटिकाक्षमा वर्मा, अयोध्या
7 दिसंबरभजन गायनवीरेंद्र सिंघल, झांसी
रामलीलामनीष दास (अवध आदर्श रामलीला मंडल), अयोध्या
पखावज वादनराजीव रंजन पांडेय, अयोध्या
लोक गायनजान्हवी पांडेय, अंबेडकर नगर
भजन / लोक गायनयामिनी पांडेय, लखनऊ
8 दिसंबररामलीलामनीष दास (अवध आदर्श रामलीला मंडल), अयोध्या
भजन व लोक गायनकल्पना एस वर्मन, अयोध्या
जादूश्री राजेश श्रीवास्तव, अमेठी
नृत्य नाटिकासंगीता आहूजा, अयोध्या
भजन गायनमगन मिश्रा, लखनऊ

Hindi News / Ayodhya / 500 साल पहले जो बाबर ने किया… वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है, अयोध्या में बोले सीएम योगी

ट्रेंडिंग वीडियो