प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों तक रामनगरी में महामंडल सम्मेलन व रंगोंत्सव आयोजन की भी तैयारी श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं देश के प्रसिद्ध साहित्यकार यतींद्र मिश्र की अगुआई में किया जाएगा। वही प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत वितरण कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगा संघ के कार्यकर्ता गीत को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं।। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का प्राकट्य उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।
श्री राम सेवा समिति के उपाध्यक्ष अच्युत शुक्ल ने बताया कि 14 जनवरी को पौष शुक्ल तृतीया के दिन प्रतीकात्मक स्वरूप के साथ रामलला की शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस आयोजन की शुरुआत 12 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर में रामलला के समक्ष कलश स्थापना से होगी। तथा 13 जनवरी को पूजन होगा और 14 जनवरी को बैंड बाजे के साथ संतों के अगुवाई में शोभायात्रा निकालकर रामकोट की परिक्रमा करेंगे। वही ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले राम भक्तों की स्वास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम करेगा।