विहिप ने कहा जिन राज्यों में हारी भाजपा वहाँ के रामभक्तों ने दी थी मंदिर आन्दोलन को गति फिर भी नतीजे चौकाने वाले विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय सलाहकार सदस्य वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन आश्चर्य चकित करने वाला है। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान व राज्य हैं, जिनका भगवान श्री राम की जन्मभूमि से प्रारंभ से ही गहरा संबंध रहा है। इन राज्यों ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को व्यापक गति प्रदान की है। 6 दिसंबर 1992 हो या 1990 की कार सेवा सभी आंदोलनों में यहां के राम भक्तों ने हर प्रकार से सहभागिता की आंदोलन के दौरान ही श्रीराम भक्तो ने भारतीय जनता पार्टी की 4 राज्यों जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश हिमाचल मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाकर भगवान श्रीराम के चरणों मे अपनी श्रद्धानिवेदित की थी जो समय-समय पर दिखता रहा। उन्हों ने कहा लोकतंत्र में लोक भावनाओं का आदर होना ही चाहिए भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण भी लोक से यानी श्रीराम भक्तों से जुड़ा हुआ है, इन राज्यों के राम भक्तों का जुड़ाव सीधे-सीधे राम मंदिर से है वह भगवान को टाट में देख कर दुखी रहे।सबका साथ सबका विकास के साथ ही श्रीराम के भव्य मंदिर का विकास भी श्री राम भक्त लगातार चाहते आए हैं।