ये भी पढ़ें –
बिग ब्रेकिंग : बाबरी मस्जिद मुकदमे के मुख्य पक्षकारों में से एक हैं इकबाल अंसारी एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र ( SSP STF Rajeev Narayan Mishra ) की माने तो सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा से अवैध गांजा लदा ट्रक अयोध्या आ रहा है | जिसे अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र ( Kotwali Ayodhya ) के देवकाली बाईपास रोड ( Devkali Bypass ) पर जितेंद्र गुप्ता नाम का व्यक्ति पहले रिसीव करेगा और उसके बाद उसे अगले पड़ाव के लिए रवाना करेगा | इस सूचना पर एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग की टीम बताए गए पते के पास मौजूद थी और जैसे ही या ट्रक देवकाली बाईपास के पास पहुंची | वहां पर मौजूद कार सवार जितेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर दीपक और खलासी धानिक यादव से बातचीत करने लगा | तत्काल एसटीएफ ने तीनों को हिरासत में ले लिया | श्री मिश्र के मुताबिक ट्रक की तलाशी में अंडों की ट्रे के बीच बोरियों में गांजा भरा हुआ था |
ये भी पढ़ें –
अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर दीपक जाटव ने बताया कि ट्रक का मालिक उस्मान अली है और वह मेरठ का रहने वाला है | 15 दिन पहले वह मेरठ से कपड़ा लेकर उड़ीसा के कोरापुट गया था वहां पर कपड़ा उतारने के बाद इमरान के कहने पर विशाखापट्टनम से अंडे की ट्रे लेकर ट्रक चालक दीपक वापस आ रहा था | इसी बीच इमरान के कहने पर और कोरापुट में उसकी मुलाकात कुशीनगर के रहने वाले मनोज चौधरी और दिनेश गुप्ता से हुई और दोनों ने अंडे की ट्रे में गांजा छिपाकर आयोध्या तक पहुंचाने और बदले में ₹35000 देने का वादा किया | पैसों की लालच में आरोपी ट्रक चालक ने कोरापुट के एक जंगल में ले जाकर खड़ी कर दी और वहीं पर अंडों की ट्रे के बीच गांजा को लोड किया गया |
ये भी पढ़ें –
अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह और बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के बीच हुआ था वाद विवाद करीब 2000 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर यह ट्रक सुरक्षित रूप से अयोध्या तक पहुंच गया था | लेकिन मंजिल पर पहुंचते ही पहले से मौजूद एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम के हत्थे चढ़ गया | फिलहाल पुलिस अब घटना की जांच कर रही है | वहीं एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र की माने तो यह जानकारी भी मिली है 3 नवंबर 2017 में कुशीनगर के रहने वाले दिनेश गुप्ता उड़ीसा से लाए गए 6 कुंटल गांधी के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है और इसका पुराना इतिहास रहा है | इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम में शामिल इमरान मनोज और दिनेश की तलाश एसटीएफ की टीम कर रही है |