scriptअक्षय तृतीया पर सुंदर वस्त्र धारण किये श्री रामलला | Sri Ramlala wearing beautiful clothes on Akshaya Tritiya | Patrika News
अयोध्या

अक्षय तृतीया पर सुंदर वस्त्र धारण किये श्री रामलला

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने श्री रामलला से मांगी आशीर्वाद कहा कोरोना मुक्त सुंदर हिन्दुस्तान

अयोध्याMay 14, 2021 / 09:28 am

Satya Prakash

अक्षय तृतीया पर सुंदर वस्त्र धारण किये श्री रामलला

अक्षय तृतीया पर सुंदर वस्त्र धारण किये श्री रामलला

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर के अस्थाई भवन में विराजमान भगवान श्री रामलला आज अक्षय तृतीय पर सुंदर वस्त्र धारण कराया गया। और आरती पूजन के बाद मौसमी फल व व्यंजनों से भोग लगाया गया। covid प्रोटोकॉल के कारण प्रसाद का वितरण नही किया जा सका।
अक्षय तृतीया पर्व को लेकर भगवान श्री रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार कर पहनाया गया। यह वस्त्र अंतराष्ट्रीय ख्यात प्राप्त गायिका अनुराधा पोडवाल ने देश जाने माने खादी वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी से बनवाया है। यह वस्त्र खादी सिल्क ब्रोकेड से बनाया गया है। देर शाम यह वस्त्र डिजायनर मनीष त्रिपाठी लेकर अयोध्या पहुंचे। और श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपा।
प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने पत्रिका टीम से बात करते हुए बताया है कि अक्षय तृतीया पर भगवान श्री राम लला सुंदर वस्त्र धारण करें जिसके लिए विशेष कार्य से खादी वस्त्र से तैयार कर ayodhya भेजा गया। आज अक्षय तृतीया पर भगवान श्री राम लला वस्त्र को धारण किए हुए हैं वही बताया कि इस पवित्र दिन पर हम रामलला से विनती करते हैं कि हमारा हिंदुस्तान खुशहाल और सुंदर बने और इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले।

Hindi News / Ayodhya / अक्षय तृतीया पर सुंदर वस्त्र धारण किये श्री रामलला

ट्रेंडिंग वीडियो