सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा अस्पताल एम आर आई मशीन भी लगेगी जल्द धरातल पर होंगी सभी योजनायें यूपीएचएसपी के प्रोजेक्ट मैनेजर डा हर्ष शर्मा ने पत्रिका टीम से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में यूपीएचएसपी द्वारा 51 चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है .श्री राम अस्पताल में कुछ समस्यों के बारे में जानकारी मिली है जिसमे संविदा पर रहे डाक्टर की नियुक्ति को लेकर दिक्कत थी जिसको लेकर श्री राम अस्पताल के डाक्टर तथा अन्य अधिकारियों से वार्ता भी की गयी है . अयोध्या के श्री राम अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई कमी न रह जाये इसके लिए हमारा प्रयास है .श्री राम अस्पताल को सीसीटीवी कैमरा व एम् आर आई जैसी स्वास्थ्य सेवाओ से लैस करने करने की योजना है .अस्पताल में आई सी यू भवन बन कर तैयार हो गया है जल्द ही इसकी सेवा का कार्य शुरू होगा .अभी तक उत्तर प्रदेश में पहले फेज में 18 मंडलीय चिकित्सालय में आईसीयू की सुविधा शुरू हो चुकी है अब अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भी यह सेवा शुरू होनी है . अस्पताल में रिक्त पड़े डाक्टरों के पद को भरने का कार्य किये जाने का प्रयास किया जा रहा है बजट के कारण कर्मचारियों के वेतन में देरी हुई है जिसमे सभी कर्मचारियों के जनवरी तक का वेतन दिया जा चुका है .निरीक्षण के दौरान श्री राम अस्पताल के सी एम् एस एस पी गौतम के साथ अन्य डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे .