17 नगर निगमों में ‘धन्यवाद मोदी’ सम्मेलन का आयोजन करेगी बीजेपी, इस खास वर्ग को लुभाने की कोशिश
पॉस्को एक्ट के बारे में की जाए समीक्षासंतो ने कहा कि हम सभी पॉस्को का समर्थन करते हैं, हम सब यह चाहते हैं कि धाराए कठिन हों लेकिन हम उसकी कुछ उपधाराओं को सुधारने की और समीक्षा की बात कह रहे हैं। पॉक्सो में कई ऐसे उपबंध हैं, जो यह तय करते हैं कि किस स्तर का अपराध है। किस स्तर किस तरह की यौन उत्पीड़न की स्थितियां हैं। यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए शासन को कठोर से कठोर कानून भी बना लेना चाहिए। लेकिन उसको जो अभासीय परिस्थितियां हैं, जो नहीं प्रमाणित होने वाली हैं। आरोप के आधार पर एक व्यक्ति को जेल में बंद कर दिया जाए तो कैसे प्रमाणित होगा।
संतो का कहना है कि सरकार से हम लोग मांग करेंगे कि ऐसी धाराओं पर पुनः विचार करके संशोधन करे। हम लोग इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ऐसा किसी द्वारा हमारे ऊपर, आपके ऊपर किसी के ऊपर आरोप लगाकर जीवन नष्ट नहीं होना चाहिए। यह अच्छी बात नहीं है। जांच के बाद ही उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।