scriptफ़साड मॉडल पर बनेंगे रामपथ के आवासीय और व्यवसायिक भवन, एक जैसे होंगे मंदिरों के मुख्य द्वार | Residential and commercial buildings to be built on fasade model | Patrika News
अयोध्या

फ़साड मॉडल पर बनेंगे रामपथ के आवासीय और व्यवसायिक भवन, एक जैसे होंगे मंदिरों के मुख्य द्वार

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने रामपथ पर बनने वाले आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों नक्शे को सार्वजनिक किया है।

अयोध्याDec 24, 2022 / 10:07 am

Satya Prakash

फ़साड मॉडल पर बनेंगे रामपथ के आवासीय और व्यवसायिक भवन, एक जैसे होंगे मंदिरों के मुख्य द्वार

फ़साड मॉडल पर बनेंगे रामपथ के आवासीय और व्यवसायिक भवन, एक जैसे होंगे मंदिरों के मुख्य द्वार

राम नगरी अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। नया घाट से सहादतगंज तक के मुख्य मार्ग को 20 मीटर चौड़ा बनाए जाने के लिए भवन व दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है। तो वही चौड़ीकरण के बाद बचे आवास एवं व्यवसायिक भवनों को एक जैसा बनाए जाने का निर्देश अयोध्या के विकास प्राधिकरण के द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही इस चौड़ीकरण में प्रभावित हुए मंदिरों के मुख्य द्वार को भी एक जैसा ही बनाए जाने के लिए नक्शे को सार्वजनिक करते हुए संतो महंतों से भी अपील की है।
फ़साड मॉडल पर होंगे रामपथ के भवन
रामपथ बनाए जाने के लिए चौड़ीकरण के बाद अब दुकानों व भवनों को बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक हुई चौड़ीकरण में तोड़ गई दुकानों को फसाड के मॉडल पर तैयार किया जाएगा। जिसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा मानचित्र का वितरण हो रहा है। तो वहीं इस फसाड मॉडल को अब सार्वजनिक भी कर दिया गया है। कई स्थानों पर होल्डिंग बैनर के माध्यम से दुकानों और भवनों के नव निर्माण की जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
रामपथ के लिए एडीए ने जारी किया नक्शा
अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा सार्वजनिक किए गए प्रस्तावित फसाद गाइडलाइन डिजाइन में बताया गया कि आवासीय भवन के खम्भे और बाउंड्री वाल, व्यवसायिक भवन, कार्यालय के साथ राम पथ पर पडने वाले मठ मंदिरों के मुख्य द्वार को फ़साड मॉडल के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जिसमे खम्भों के साइज और उनके आकार के साइज को भी निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Ayodhya / फ़साड मॉडल पर बनेंगे रामपथ के आवासीय और व्यवसायिक भवन, एक जैसे होंगे मंदिरों के मुख्य द्वार

ट्रेंडिंग वीडियो