रामपथ बनाए जाने के लिए चौड़ीकरण के बाद अब दुकानों व भवनों को बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार तक हुई चौड़ीकरण में तोड़ गई दुकानों को फसाड के मॉडल पर तैयार किया जाएगा। जिसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा मानचित्र का वितरण हो रहा है। तो वहीं इस फसाड मॉडल को अब सार्वजनिक भी कर दिया गया है। कई स्थानों पर होल्डिंग बैनर के माध्यम से दुकानों और भवनों के नव निर्माण की जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा सार्वजनिक किए गए प्रस्तावित फसाद गाइडलाइन डिजाइन में बताया गया कि आवासीय भवन के खम्भे और बाउंड्री वाल, व्यवसायिक भवन, कार्यालय के साथ राम पथ पर पडने वाले मठ मंदिरों के मुख्य द्वार को फ़साड मॉडल के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जिसमे खम्भों के साइज और उनके आकार के साइज को भी निर्धारित किया गया है।