यह भी पढ़े –
UP: चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में मिलेगा बाघ-तेंदुओं संग सैर का मौका, शुरू हुई तैयारी फिल्म कलाकारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन बता दें कि 26 सितंबर से अयोध्या में फिल्मों और टीवी कलाकारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन शुरू होने वाला है। इसका शुभारंभ संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक बॉबी मलिक ने बताया कि 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान में शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसमें फिल्म और टीवी कलाकारों की रामलीला में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री माता शबरी का रोल अदा करेंगी। जबकि बिंदू दारा सिंह हनुमान, शाहबाज खान रावण, मनोज तिवारी परशुराम और रवि किशन केवट की भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़े –
किसानों के लिए सस्ते कृषि उपकरण तैयार करेगा आईआईटी कानपुर, होगा ये फायदा दीपोत्सव पर 16 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारी वहीं इस बार अयोध्या में दीपोत्सव को भी काफी खास बनाने की तैयारी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव पर करीब 16 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि उज्जैन में किसी आयोजन में एक ही बार में 11 लाख 32 हजार दीपक प्रज्ज्वलित हुए थे, उसी आयोजन का रिकार्ड इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में तोड़ने के लिए 16 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा रामलीला मैदानों की चहारदीवारी के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इनमें गोरखपुर, मैनपुरी, लखनऊ, महोबा आदि शामिल हैं।