श्रावण मास में भगवान श्री रामलला के झूलनोत्सव की तैयारी श्रावण मास की पंचमी तिथि से सावन झूला उत्सव का प्रारंभ हो रहा है जहां अयोध्या के सभी मठ मंदिर में भगवान को विशेष झूले पर भगवान के झूला झूलने की परंपरा है तो वही वर्षों से पूर्व टेंट में विराजमान रहे भगवान श्री रामलला को लकड़ी के झूले पर झूला झुलाए जाने अनुमति मिली थी लेकिन इस बार भगवान के भव्य मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। इसलिए अब सभी उत्सव को भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी है। इसलिए इस बार राम मंदिर ट्रस्ट ने भगवान श्री रामलला के लिए चांदी का पलना तैयार करा रहा है।
500 वर्षों के बाद बन रहा भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों से संघर्ष चला था लेकिन पूर्व में 5 अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिला पूजन कर मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू कर दिया था आज भव्य मंदिर निर्माण के लिए नहीं भराई का कार्य किया जा रहा है और दिसंबर माह से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा लेकिन इस बीच भगवान श्री राम लीला से जुड़ी सभी उत्सव को भी विशेष रूप में मनाए जाने के लिए ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है।