मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में जुटेंगे विशेषज्ञ मंदिर निर्माण समिति की दो दिवशीय बैठक 14 व 15 जुलाई को अयोध्या में आयोजित किया गया है। जोसमे शामिल होने के लिए चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र सहित आर्किटेक आशीष सोनपुरा व अन्य विशेषज्ञ अयोध्या पहुँच गए हैं। बैठक के पहले दिन स्थलीय जायजा के साथ विशेषज्ञों के साथ चल रहे मंथन पर ग्राफ तैयार किया जाएगा। वहीं परिसर में स्थित L&T कार्यालय में कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा कंपनी के अधिकारी, आर्किटेक सोनपुरा व विशेषज्ञों के साथ बैठक किया जाएगा। तो वहीं दूसरी पाली में अयोध्या के सर्किट हाउस में बैठक होगी जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा सहित ट्रस्ट स्व जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद होंगे।
मंदिर की नींव को मजबूत बनाए जाने के लिए कई अहम फैसले पर मंथन राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे नींव भराई के बीच पत्थरों को भी नींव में शामिल किए जाने का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही भराई का कार्य पूरा होने के बाद ललितपुर के संगमरमर से पत्थरों से नींव में होने वाले जल रिसाव को रोका जा सके। तो वही अक्टूबर माह तक नींव के कार्य को समाप्त करने की योजना के बाद पत्थरों के कार्य को प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए बड़ी संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होगी इसके लिए पहले से ही कार्यशाला प्रारंभ कर दिया जाएगा अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित रामसिंहपुरा वह पूर्व में चल रहे कार्यशाला पर लगी कटिंग मशीनों को तैयार कर टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है जल्द ही इस कार्यशाला में मजदूरों को उतारे जाने योजना पर मंथन किया जाएगा।