scriptरामनवमी पर जाना चाहते हैं अयोध्या ताे जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे कई रूट | Ram Navami 2024 Ramlala Darshan in Ayodhya Read Traffic Advisory Many routes close till 19 April | Patrika News
अयोध्या

रामनवमी पर जाना चाहते हैं अयोध्या ताे जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे कई रूट

Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी की वजह से 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक हाईवे पर मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर के आवागमन पर राेक रहेगा। आइए जानते हैं डायवर्जन का पूरा रूट…

अयोध्याApr 14, 2024 / 09:44 am

Sanjana Singh

Ram Navami 2024

Ram Navami 2024

Ram Navami 2024: रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। आज यानी 14 अप्रैल काे दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक यातायात परिवर्तित रहेगा। भारी वाहन किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे।


■ फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
■ कानपुर, उन्नाव, बीघापुर, पुरवा, लालगंज, मौरावां और बछरावां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
■ कानपुर की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें भारी वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

सीतापुर, शाहजहांपुर की ओर से आने वाली प्राइवेट बसें भारी वाहन भिटौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होकर बेहटा चौराहा, किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें

पहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता




■ बाराबिरवा चौराहे से जुनाबगंज तिराहे से बाएं मोहनलालगंज कस्बा चौराहे से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर भारी वाहन जाएंगे।
■ बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल चौराहा, उतरेटिया अंडरपास चौराहा होकर मोहनलालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर भी जा सकेंगे।


■ हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से जुनाबगंज तिराहे से बाएं मोहनलालगंज कस्वा तिराहा से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर।
■ हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल होकर तेलीबाग चौराहे से दाएं उतरेटिया अंडरपास होकर मोहनलालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जा सकेंगे।

Hindi News / Ayodhya / रामनवमी पर जाना चाहते हैं अयोध्या ताे जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे कई रूट

ट्रेंडिंग वीडियो